Amritsar Crime News (आज समाज)अमृतसर। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशा तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं। सीमा पार बैठे तस्कर वहां की सेना की मदद से लगातार इस प्रयास में रहते हैं कि कैसे भारतीय सीमा में मौजूद तस्करों तक हथियारों और नशे की खेप पहुंचाई जाए।
दूसरी तरफ भारतीय सीमा रेखा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी से उनकी इन कोशिशों को विफल करते हुए समय-समय पर हथियार और नशे की खेप जब्त करते रहते हैं। इसी कड़ी में बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों के एक और प्रयास को विफल बना दिया है। सीमा पार से भेजी गई पांच किलो 57 ग्राम हेरोइन बल के जवानों ने बरामद की। यह सीमा पार से संचालित नार्कों-सिंडीकेट के कुप्रयास को ध्वस्त करने वाली कार्रवाई है।
जवानों ने चलाया सर्च अभियान
दरअसल, सीमा सुरक्षा बल की खुफिया शाखा को अमृतसर के अजनाला तहसील के गांव कक्कड़ में अवांछित गतिविधि होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर बल के जवानों ने यहां सर्च अभियान चलाया। सर्च में एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ। इसे खोलने पर इसमें से पांच छोटे पैकेट निकले। जांच की गई तो इन पैकेटों में से 5.570 किलोग्राम हेरोइन निकली।
प्रदेश पुलिस ने चलाया है विशेष अभियान
एक तरफ जहां बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से हो रही तस्करी की कोशिशों को विफल किया जा रहा है वहीं प्रदेश में पुलिस ने नशा तस्करों का नेटवर्क खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के चलते पुलिस की टीमें नशा तस्करों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते हर रोज बड़ी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं।