BSF Action: सांबा इलाके में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

0
231
BSF Action
सांबा इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

Aaj Samaj (आज समाज), BSF Action, श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। घटना सांबा इलाके में मंगू चक पोस्ट के पास कल रात लगभग ढाई बजे की है। घुसपैठिया भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहा था। बीएसएफ के बार-बार रोकने के बावजूद वह नहीं माना। इसके सीमा पर तैनात बीएसएस के सवानों ने उस पर गोलियां चला दी।

जम्मू बीएसएफ के पीआरओ का बयान

जम्मू बीएसएफ के पीआरओ ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार करते हुए एक व्यक्ति को देखा। सैनिकों ने उसे चेतावनी दी लेकिन फिर भी घुसपैठिया सीमा पर लगे बाड़ की तरफ बढ़ता रहा। इस पर जवानों ने उस पर गोलीबारी कर दी और वह मारा गया।

यह भी पढ़ें : Centre Food Storage Scheme: सरकार ने शुरू की विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना

यह भी पढ़ें : PM Modi Ajmer Rally: सेवा के रहे बीजपी के 9 साल, भारत का दुनिया में हो रहा यशोगान

यह भी पढ़ें : Poonch Infiltration Bid Foiled: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तीन आतंकी पकड़े

Connect With Us: Twitter Facebook