BSF Foundatin Day: बीएसएफ के होते चिंता नहीं, देश की सीमाएं महफूज: शाह

0
131
BSF Foundatin Day: बीएसएफ के होते चिंता नहीं, देश की सीमाएं महफूज: अमित शाह
BSF Foundatin Day: बीएसएफ के होते चिंता नहीं, देश की सीमाएं महफूज: अमित शाह

BSF 60th Foundatin Day, (आज समाज), जयपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का आज 60वां स्थापना दिवस है और इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय आयोजित परेड में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ के होते देश की सीमाओं की कोई चिंता नहीं है। हमारे जवान सब निपट लेंगे।

आतंकियों को मार गिराने वाले जांबाज सम्मानित

अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान 2020 में जम्मू-कश्मीर में एक आपरेशन में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को मार गिराने वाले बीएसएफ के जांबाजों को पुलिस पदक देकर सम्मानित भी किया। इन बहादुर जवानों में कांस्टेबल अवनीश कुमार, मोहम्मद बाकिबुल्लाह हक, अनिल शर्मा, अवतार सिंह, राजू चौधरी, बी रामानुजया, अनिल यादव शामिल थे। कांस्टेबल अमित कुमार सिंह को जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया।

अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा। बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर ग्राउंड में परेड हुई जिसमें बीएसएफ की महिला टुकड़ी, कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और कछार, तोपखाना व ऊंट टुकड़ी ने भाग लिया। परेड में सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया और इसमें भवानी शक्ति की टीम भी शामिल थी।

जोधपुर में स्थापना दिवस परेड का पहली बार आयोजन

बता दें कि यह यह पहला मौका है जब जोधपुर में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में  स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया। अमित शाह शनिवार रात को जोधपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने उनका स्वागत किया। शनिवार को जोधपुर में वायुसेना स्टेशन पर उतरने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सीधे बीएसएफ ऑफिसर मेस पहुंचे।

1965 से चल रही स्थापना दिवस के आयोजन की परंपरा

बता दें कि बीएसएफ स्थापना दिवस के आयोजन की परंपरा 1965 में बीएसएफ की स्थापना के बाद से चल रही है। 2014 तक यह परेड दिल्ली में आयोजित होती थी। इसके बाद इसे अन्य सीमाओं पर आयोजित किया जाने लगा।

ये भी पढ़ें : Tripura News: होटल व रेस्टोरेंट मालिकों का बांग्लादेशी नागरिकों को सेवाएं देने से इनकार