आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
BSE NSE Closing Bell Today 21 Feb 2022 : हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, हालकि बाजार में एक बार तेजी आ गयी थी और उसके कुछ मिनट बाद बाजार एक दम लाल निशान पर आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज का सेंसेक्स 149 अंक गिरकर 57,683 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 69 अंक गिरकर 17,206 के स्तर बंद हुआ।(BSE NSE Closing Bell Today 21 Feb 2022) लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 257.27 लाख करोड़ रुपए है जो शुक्रवार को 260.48 लाख करोड़ रुपए था।
आज सुबह सेंसेक्स 57551 खुला था । इसने अपना ऊपरी स्तर 58,141 बनाया और अपना निचला स्तर 57,167 बनाया । (BSE NSE Closing Bell Today 21 Feb 2022) । इसके 30 शेयर्स में से 9 बढ़त में और बाकी 21 गिरावट में रहे।
sensex के 30 Share में से 9 बढ़त में और बाकी 21 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में Wipro , इंफोसिस, पावरग्रिड, Maruti , नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और HDFC बैंक रहे। गिरने वाले स्टॉक में NTPC, सनफार्मा, अल्ट्राटेक, Tech Mahindra , इंडडसइंड बैंक और TCS हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में Titan, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, Tata Steel , SBI, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डी, Airtel ,Asian Paints और HDFC रहे।।
इसके 50 में से 38 गिरावट में और 12 बढ़त में रहे ,बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में पावरग्रिड, इंफोसिस, Wipro और HDFC बैंक हैं। गिरने वालों में हिंडालको, डिवीज लैब, अडाणी पोर्ट, सनफार्मा और UPL, Coal India, अडानी पोर्ट हैं।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…