BS Yeddyurappa becomes Chief Minister of Karnataka for the fourth time: बीएस येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री

0
342

नई दिल्ली। कर्नाटक में केवल 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई और अब भाजपा ने अपनी सर कार बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बना ली। विश्वासमत के दौरान कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिरने के तीन दिन बाद बीजेपी कर्नाटक प्रसिडेंट बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने पहले बेंगलुरू के कडु मल्लेश्वर मंदिर जाकर मत्था टेंका और उसके बाद शपथ ग्रहण करने राजभवन पहुंचे।
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने सुबह राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्ष के नेता के नेता हमें विधायक दल की बैठक बुलाने की जरुरत नहीं है, जिसमें उन्हें नेता चुना जाए। इससे पहले, बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरू में आरएसएस कार्यालय में जाकर प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने मीडिया से यह कहा था कि वह सरकार बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।