स्पेन के वेलेंसिया स्थित हवाई अड्डे पर ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लैंडिग के दौरान आई गड़बड़ी से विमान में धुआं भर गया जिससे यात्रियों को काफी मशकत का सामना करना पड़ा। एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार धुआं भरने से तीन लोग दम घुटने से बिमार हो गए हैं। बाकि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वेलेंसिया की क्षेत्रीय सरकार की आपात सेवाओं ने बताया कि उन्हें विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी मिली थी, लेकिन बचावकर्मियों को हवाई-अड्डे पर केवल धुआं ही दिखा।
विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री न कहा कि वेलेंसिया में आपातकालीन लैंडिंग चौंकाने वाली थी। इस स्थिति में धुएं से भरा विमान, न आॅक्सीजन, न विमान पर कोई घोषणा और न हवाई अड्डे में किसी भी चीज से निपटने वाला कर्मचारी थे।
उसने इसे जीवन का भयानक अनुभव बताया।