Aaj Samaj (आज समाज),Murder of Eunuch,पानीपत : शहर के शमशान घाट रोड पर किन्नर के साथ पति के कथित अवैध संबंधों से तंग आकर एक महिला ने किन्नर को बहला फुसला कर घर बुलाया और और उसे बंधक बना कर ईट व लोहे के बाट से बेरहमी से पीट पीट कर अधमरा कर दिया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने कथित किन्नर के भाई के बयान पर महिला गीता व उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

महिला ने पहले डंडे से पिटाई की, बाद मे ईंट व लोहे के बाट से घायल कर दिया

सूत्रों के मुताबिक समालखा के शमशान घाट रोड पर निवासी गीता नामक महिला अपने पति बिजेंद्र उर्फ काला के एक कथित किन्नर के साथ अफेयर से परेशान थी जिसको लेकर आए दिन उनके घर में उसको लेकर झगडा रहता था। गत शुक्रवार को महिला गीता ने कथित किन्नर को बहला फुसलाकर अपने घर पर बुलाया और अंदर से दरवाजा बंद करके उसे रस्सी व लोहे की बेल से बंधक बना लिया। आरोप है कि महिला ने पहले डंडे से पिटाई की तथा बाद मे ईंट व लोहे के बाट से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर दरवाजा खुलवा कर महिला के चंगुल से छुड़ा कर उसे समालखा सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे पानीपत भेजा गया जहां से उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया, जहा उपचार के दौरान शनिवार शाम को उसकी मौत हो गयी।

इलाज के दौरान मौत

कथित किन्नर प्रियंका के गुरू राजीव उर्फ खुशी ने बताया कि प्रियंका उर्फ अनिल की मेट्रो रिक्शा चालक बिजेंद्र उर्फ काला के साथ कई साल से दोस्ती थी। किन्नर प्रियंका बसो में मांग कर भरण पोषण करती थी। उसे कहीं भी जाना होता था तो काला की ई-रिक्शा मे बैठकर जाती थी। शुक्रवार को गीता ने धोखे से उसे राखी बांधने के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को शिकायत दे दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि कि मृतक अनिल किन्नर महिला की वेशभूषा में किन्नरों के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई वीरू राम की शिकायत पर गीता व उसके पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर खानपुर पीजीआई से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।