Honda Activa: दस हजार की डाउन पेमेंट कर घर ले आए होंडा एक्टिवा

0
221
दस हजार की डाउन पेमेंट कर घर ले आए होंडा एक्टिवा
दस हजार की डाउन पेमेंट कर घर ले आए होंडा एक्टिवा

नई दिल्‍ली, Honda Activa: भारतीय बाजार में Honda Activa स्‍कूटर की सबसे ज्‍यादा बिक्री होती है। अगर आप भी इस स्‍कूटर के बेस वेरिएंट STD को खरीदने का मन बना रहे हैं और 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद इसे घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी है कीमत

Honda की ओर से ACtiva स्‍कूटर को 76684 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 7635 हजार रुपये आरटीओ और करीब 6129 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Honda Activa STD on road price करीब 90488 रुपये हो जाएगा। अगर इस स्‍कूटर के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 10 हजार रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 80488 रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 10.5 फीसदी ब्‍याज के साथ तीन साल के लिए 80488 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 2616 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले तीन साल के लिए देनी होगी।

कितना महंगा पड़ेगा स्‍कूटर

अगर आप 10.5 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ तीन साल के लिए 80488 लाख रुपये का बैंक से Two Wheeler Loan लेते हैं, तो आपको तीन साल तक 2616 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में तीन साल में आप Honda Activa के STD वेरिएंट के लिए करीब 13690 रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपके स्‍कूटर की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 104178 रुपये हो जाएगी।