बहन की लव मैरिज से खफा जीजा की खंभे से बांधकर पीटा

0
295
UP Police Arrested 3 Accused Of Bank Robbery 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले के गांव जाटल में अपनी बहन की लव मैरिज से खफा दो भाईयों ने अपने जीजा की गली में खंभे से बांध कर डंडो से खूब पिटाई की और उसे जान से मारने की भी धमकी दी। स्थानीय लोगों ने युवक को किसी तरह छुड़वाया। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

पत्नी को मिलवाने ले गया था मायके

जानकारी मुताबिक पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में अनित ने बताया कि वह गांव गोगवान जिला शामली यूपी का रहने वाला है। उसे करीब 3 माह पहले मनीषा निवासी गांव जाटल पानीपत के साथ लव मैरिज की थी। इसी दिन से दोनों अनित के ही घर पर ही रह रहे थे। 25 मई को मनीषा ने अनित को कहा कि वह उसे उसके मायका वालों से मिलवा लाए। शाम करीब 6:30 बजे अनित पत्नी मनीषा को लेकर उसके मायके चला गया। जहां पहुंचने के बाद आधा घंटा मनीषा के घरवालों ने उससे कहासुनी, गाली-गलौज की। इसके बाद मनीषा के भाई सुरेंद्र और सुनील अनित के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। दोनों ने अनित को गली में लगे बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।