साई बाबा के सब का मालिक एक संदेश से भाईचारा मजबूत हुआ: पीके दास

0
467
pk das kaithal
pk das kaithal

कैथल।( मनोज वर्मा) हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कैथल स्थित श्री शिरडी साई शरणम धाम में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। श्री शिरडी साई शरणम धाम के प्रधान नवीन मल्होत्रा ने संस्था की ओर से चलाए जा रहे सेवा के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिरडी साई मंदिर के महत्व के बारे में भी प्रकाश डाला। उन्होंने साई संस्था के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि साई संस्था की ओर से जो मानव हित के लिए कार्य किए जा रहे हैं। वे अपने आप में सराहनीय है। मानव सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं है। मानव सेवा ही वास्तव में भगवान की भक्ति है।

उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैथल शहर से उनका करीब 26 वर्ष पुराना रिश्ता है। वे जहां भी रहे उन्होंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि मानव की सेवा करें। पीके दास ने कहा कि मानवता की सेवा भगवान की पूजा से बढकर है। उन्होंने कहा कि साई मंदिर के सभी सदस्य साई बाबा के बताये मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के समय साई मंदिर संस्था द्वारा मंदिर में वैक्सीन का सफलता पूर्वक शिविर लगाया । उन्होंने कहा कि मुझे यह जाकर बेहद खुशी हुई की साई मंदिर संस्था द्वारा आगामी 11 जुलाई को साई मंदिर में एक विशाल वैक्सीन शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साई बाबा ने सब का मालिक एक का सन्देश देकर सभी धर्मो के लोगो को यह बताया कि ईश्वर एक है। इसलिए हम सब को आपस में स्नेह रखते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।

वेतन के अलावा सेवा के लिए काम करें
पीके दास ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ वेतन लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों के काम करने के लिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाएं। श्री शिरडी सांई शरणम् धाम के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने पीके दास का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार में पी के दास एक साफ सुथरी छवि और ईमानदार सीनियर अधिकारी है । उन्होंने कहा कि पीके दास को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा जिस भी विभाग का प्रमुख बनाया गया दास ने उस विभाग को तरक्की की बुलंदियों पर पंहुचा दिया। मल्होत्रा ने कहा कि पीके दास जैसे ईमानदार और कर्मठ उच्च अधिकारी को साई बाबा के मंदिर में आमंत्रित करके उन्हें समाज सेवा करने में बड़ा बल मिलेगा।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पत्रकार ललित दिलकश और साई मंदिर के प्रमुख सेवादार भारत भूषण खुराना ने पीके दास का साई मंदिर आने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीएमओ डा. शैलेन्द्र ममगई शैली, बिजली विभाग के एसई रंगा, पूर्व प्रधान मुकेश चावला, कृष्ण सलूजा, भारत भूषण खुराना, डॉ राकेश चावला, अनिल सलूजा, राम नारायण शर्मा, अनीश गुप्ता , आत्म प्रकाश मिड्डा, डॉ नीरज ढींगरा, नितिन गुगलानी, नवीन खेत्रपाल, बक्शीश गिरधर, ललित ठकराल, प्रकाश गंभीर, अशोक कथूरिया, पंडित राजीव शर्मा आदि भी उपस्थित थे।