करनाल से गिरफ्तार दो आतंकियों के ममेरे भाई फिरोजपुर से हिरासत में

0
341
चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाल रही 5 राज्यों की पुलिस और एजेंसियां
चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाल रही 5 राज्यों की पुलिस और एजेंसियां

आज समाज डिजिटल, फिरोजपुर:
करनाल से वीरवार को गिरफ्तार किए गए चार आतंकवादियों में से दो गुरप्रीत सिंह और अमरदीप सिंह के ममेरे भाइयों को सुरक्षा एजेंसी ने हिरासत में ले लिया है। इन चार आतंकियों में से तीन का संबंध फिरोजपुर से है। इसमें दो आंतकी गुरप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह फिरोजपुर के जीरा तहसील के गांव बिंजोके के रहने वाले हैं।

परिजन बोले- बच्चों को ले जने का कारण नामालूम

इन दोनों आतंकियों के मामा फरीदकोट सेहत विभाग में तैनात हैं। उनका 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा भी गुरप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह के साथ हजूर साहिब गया था। ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस दौरान उसके पिता और माता ने कहा कि कल जो गिरफ्तारियां हुई, उसमें शामिल गुरप्रीत और अमनदीप उनके भांजे हैं लेकिन उनका हमारे घर आना जाना नहीं है। उनका बेटा कुछ दिन पहले उनके साथ हजूर साहिब जरूर गया था। पुलिस हमारे बच्चे को क्यों साथ ले कर गई, उसका कारण हमें नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि हमारे बेटे का क्या कसूर है।

आरोपियों के पाकिस्तान में आतंकियों से गहरे संबंध

फिरोजपुर पुलिस ने गुरप्रीत के दोस्त आकाशदीप और जश्नप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके पाकिस्तान में बैठे आतंकियों और तस्करों से गहरे संबंध हैं। दोनों के संबंध करनाल में पकड़े गए चारों आरोपियों से हैं। गुरप्रीत ने आकाशदीप के ही खेत में फेंकी गई खेप उठाई थी। करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा के पास पाक से आई आधुनिक हथियारों की खेप के साथ पकड़े गए चार आरोपियों में से तीन आरोपी गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह व परमिंदर फिरोजपुर के ब्लाक मक्खू स्थित वनजोके मोड़ के रहने वाले हैं। गुरप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह दोनों सगे भाई हैं।

गुरप्रीत पर मक्खू थाने में छह मामले

गुरप्रीत पर थाना मक्खू में छह मामले दर्ज हैं, जबकि परमिंदर पर तीन केस दर्ज हैं। ये तरनतारन से लगते सीमांत इलाके में सक्रिय थे। इनके पाक आतंकियों से संबंध हैं, इसकी जानकारी फिरोजपुर पुलिस को नहीं थी। तरनतारन में हाल में कई बार पाक ड्रोन, हेरोइन व हथियारों की खेप फेंककर गए हैं। यही नहीं बुधवार रात भी पाक ड्रोन तरनतारन के गांव ढल (बीएसएफ की चौकी बाबा पीर) के पास देखा गया है, बीएसएफ ने इसे गिराने के लिए फायरिंग भी की, लेकिन असफल रहे। दूसरी तरफ, थाना मक्खू के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि दोनों में से एक भाई के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों भाई बब्बर खालसा के आतंकी जसवंत सिंह उर्फ काला के साथी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook