Brother Murdered with Knives: संपत्ति विवाद में भाई की चाकुओं से हत्या
आज समाज डिजिटल, गाजियाबाद:
Brother Murdered with Knives: थाना साहिबाबाद इलाके में दो भाइयों के रिश्ते उस वक्त कलंकित हो गए जब संपत्ति विवाद में एक भाई ने दूसरे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।(Brother Murdered with Knives)सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही वह चाकू भी बरामद कर लिया है।जिससे सगे भाई को मौत के घाट उतारा गया था।
छोटे भाई ने बड़े पर सब्जी के चाकू से किए वार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीद नगर में सुलेमान और अमान नाम के दो भाई अपने परिवार के साथ रहते थे। दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद चल रहा था। जिसके चलते छोटे भाई अमान ने अपने 28 वर्षीय सगे भाई सुलेमान पर घर में रखे सब्जी के चाकू से वार कर डाले। हालांकि इस दौरान मौके पर अन्य लोगों ने दोनों भाइयों के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव का प्रयास किया।लेकिन छोटे भाई के सर पर खून सवार था।जिसका परिणाम यह निकला कि बड़े भाई को मौत के घाट उतार डाला। परिवार की महिला मुमताज ने बताया कि दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा रहता था। सुलेमान कोई कामकाज नहीं करता था। इसे लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता था।
आरोपी अमान लिया हिरासत में
थाना साहिबाबाद के प्रभारी इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया कि शहीद नगर के लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों भाइयों के बीच झगड़े के दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकुओं से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में 28 वर्षीय सलमान को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल सलमान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी अमान को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ करते हुए आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।