Rohtak News: रोहतक में भाई ने की बहन की हत्या

0
81
Rohtak News: रोहतक में भाई ने की बहन की हत्या
Rohtak News: रोहतक में भाई ने की बहन की हत्या

मानसिक रोग से ग्रस्त थी रितू
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में गत देर सांय एक भाई के हाथों बहन की हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतका मानसिक रोग से ग्रस्त थी, जिसके कारण छोटी-छोटी बातों पर काफी गुस्सा हो जाती थी। इसी गुस्से के कारण भाई बहन के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें यह घटना हो गई।

योगेश व रितू के बीच हुई हाथापाई

संजय कॉलोनी निवासी रेखा का कहना है कि बेटी रितू का पीजीआई से इलाज करवाया जा रहा था। छोटी सी बात पर ही काफी गुस्सा करती थी, जिसके कारण अक्सर घर में झगड़ा हो जाता था। इस बार भी रितू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था, लेकिन वह किसी तरह बचकर घर से निकल गई थी। बाद में बेटे योगेश को फोन कर जानकारी दी थी। जब योगेश बहन को संभालने के लिए घर गया तो रितू काफी गुस्से में थी। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें योगेश के हाथों रितू की हत्या हो गई।

योगेश ने खुद पुलिस को फोन पर दी जानकारी

पड़ोसियों का कहना है कि योगेश काफी सरल स्वभाव है। सभी के साथ मिलनसार है। वहीं रितू की अक्सर झगड़ा करने की आवाज आती थी। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह नहीं पता। योगेश ने खुद ही फोन की पुलिस को बुलाया था और वह मौके से भागा नहीं था।

पुलिस ने योगेश को हिरासत में लिया

सिटी थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक लड़की की हत्या करने की सूचना उसके भाई ने ही दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं मृतका के भाई योगेश हिरासत में लेते हुए कुल्हाड़ी को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा हुआ है। आज पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का खजाना खाली किया : सीएम