Aaj Samaj (आज समाज),Brother Burnt Brother’s House,पानीपत : जिला के नजदीकी गांव सौंधापुर में एक चचेरे भाई ने अपने भाई के घर में आग लगा दी।  इस आगजनी की घटना में 2 महिलाएं, 2 किशोरियां, एक 4 साल का बच्चा और युवक बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने आग से बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल ले पहुंचे। जहां 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक 20 वर्षीय विशाल ने बताया कि वह गांव सौंधापुर का रहने वाला है। उसकी ससुराल गांव सुताना में है। सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी नीतू (20) के साथ अपने ससुराल में आया था। दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी पत्नी नीतू, सास बाला (40), साला चिराग उर्फ चीकू (4), साली रितिका (17) और राखी (13) के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान उसकी पत्नी नीतू का चाचा अन्य तीन लोगों के साथ घर में घुसा। घर में घुसते ही उन्होंने गाली गलौज की और सास बाला से 8 लाख रुपए मांगे। तैश में आकर उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसी बीच उन्होंने कपड़ों में आग लगा दी। चंद सेकेंड में ही आग भड़क गई और वह बेहोश हो गए। जब होश में आया तो वह अस्पताल में था। करीब डेढ़ साल पहले आरोपी चाचा पर पत्नी नीतू ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इस केस में आरोपी के 8 लाख रुपए लग चुके थे। शक है कि आरोपियों ने इन्हीं आठ लाख रुपए की मांग करते हुए वारदात को अंजाम दिया है।

 

यह भी पढ़ें  : Uterine Fibroids : बच्चेदानी में रसौली, तुरंत इलाज़ जरूरी : डॉ जयश्री

Connect With Us: Twitter Facebook