मार्शल आर्ट में असंध की बेटी को कांस्य

0
298
Bronze To Assandh's Daughter In Martial Arts
Bronze To Assandh's Daughter In Martial Arts

इशिका ठाकुर, असंध/Karnal News : हरियाणा की बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। यह कहावत सही शब्दों में चरितार्थ कर दिखाई है असंध के गांव बाहरी की बेटी ममता ने। गत दिनों पंचकूला में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें :  हॉकी की दुनिया में शाहबाद की बेटियों का हमेशा रहा दबदबा

आप नेत्री ने पहनाई नोटों की माला

विजेता बनी ममता शर्मा का आम आदमी पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी सोनिया बोहत ने नोटों का हार पहनाकर स्वागत किया। शहरवासियो ने फूल-माला पहनाकर सम्मान दिया। इसके अलावा ममता जब अपने गांव बाहरी पहुंची तो ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया। कहा कि यह बड़े गर्व की बात है की बेटियां भी अपने माता पिता और गांव का नाम चमका रही है। इससे अन्य बेटियों और बेटो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। अवसर पर सोनिया बोहत ने कहा कि आज के युग में लड़किया किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, बेटियां भी बेटों की बराबरी देश को मेडल दिलाने और अपने माता पिता का नाम चमकाने में बराबर की भूमिका निभा रही है।

मेहनत और लग्न तो मेडल मुश्किल नहीं

विजेता ममता शर्मा ने कहा की मेहनत और लगन हो तो मैडल लेना कोई मुश्किल नहीं है। अपनी मेहनत के बलबूते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कांस्य पदक मार्शल आर्ट में हासिल किया है। इस अवसर पर हल्का असंध के प्रभारी राजीव गोंदर, अमन वड़ैच, सुभाष मान, रेखा गुर्जर, दिलबाग लाडी लखबीर सहित अन्य मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook