कांग्रेस नेता हरबीर सिंह के पिता थे हरविलास
Kurukshetra Crime News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बे इस्माईलाबाद स्थित अनाज मंडी शनिवार देर सांय बाइक सवार दो युवकों ने एक आढ़ती को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गए। आढ़ती की रविवार को अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने आढ़ती को तीन गोलियां मारी थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम करीब पांच बजे महलां गांव के रहने वाले सहकारी बैंक के पूर्व कर्मचारी हरविलास अपनी कार में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वो अनाज मंडी चौक पर पहुंचे, तो बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाश भी वहां पर पहुंच गए। एक बदमाश बुलेट मोड़कर उसे स्टार्ट करके खड़ा हो गया और दूसरे बदमाश ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाशों ने हरविलास पर तीन गोलियां दागी। पहली गोली में गाड़ी का शीशा टूट गया और फिर दूसरी और तीसरी गोली हरविलास की छाती और गर्दन पर जाकर लगी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी वीडियो भी लगा है जिसमें बाइक सवार आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। जांच अधिकारियों का दावा है कि इस फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक कांग्रेस नेता हरबीर सिंह के पिता थे। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विनोद कंसल ने कहा था कि आढ़तियों में भय का माहौल है। जब तक अनाज मंडी में सीजन चल रहा है, तब तक पुलिस को आढ़तियों की सुरक्षा के लिए हर समय एक पीसीआर अनाज मंडी के गेट पर तैनात रखनी चाहिए।

जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे आरोपी

आढ़ती को जमीन गिरा देख वहां पर लोगों की भीड़ लग गई, कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ा तो कुछ लोगों ने उनके शरीर से निकल रहे खून को बंद करने का प्रयास किया। इस दौरान आढ़ती पूरी तरह होश में थे और वो लोगों से कुछ बातें भी कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही आढ़ती के परिवार को भी सूचना दी गई। सूचना के बाद सीआईए वन के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राजेश कुमार आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।