महेंद्रगढ़ : टूटी सड़कें, खस्ताहाल महेंद्रगढ़ शहर का बुरा हाल

0
428
broken roads
broken roads

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
दक्षिण हरियाणा के शहर महेंद्रगढ़ के बीचो-बीच से गुजर रहे स्टेट हाईवे 148 बी जोकि उत्तर भारत के कई राज्यों पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर को गुजरात, महाराष्ट्र एमपी आदि प्रदेशों से जोड़ता है इस स्टेट हाईवे की हालत देखकर आपको महसूस हो जाएगा कि इस क्षेत्र का कितना विकास हुआ है और यह क्षेत्र पिछड़ा क्यों माना जाता है। इसी बात से आपको अंदाजा लग जाएगा कि महेंद्रगढ़ जो कि हरियाणा के सबसे पुराने जिलों में से एक है आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसके लिए यहां के स्थानीय पक्ष एवं विपक्ष के नेता जिम्मेदार है। यहां के लोग जागरूक होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं जो कि मजबूर हैं, बेबस हैं। पिछले दिनों क्षेत्र में हुई बरसात से नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवें का बुरा हाल हो गया है। सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि सड़क पर डामर का नामोनिशान हीं नहीं दिख रहा है। जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से अनेकों वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहीं दुपहिया वाहन चालक सड़क पर फैले कीचड़ में फिसलकर गिरने से घायल हो रहें है। प्रशासन ने वाहन चालकों व आम जन को राहत पहुंचाने के लिए सड़क में बने गड्ढों को मिट्टी से भरवा दिया था लेकिन यह मिट्टी अब लोगों व वाहन चालाकों के लिए उल्टा परेशानी का सबब बनी हुई है क्योकि यह मिट्टी अब चारों तरफ फैल गई है। जिससे दोपहिया वाहन व चौपहियां वाहन मिट्टी की बनी गाद में फंस कर खड़े हो जाते है।
बता दें कि महेंद्रगढ़ के शहरी क्षेत्र से होकर गुजर रहें स्टेट हाइवे पर बनी यह सड़क इन दिनों जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे रोड पर हर वक्त जाम के हालात पैदा हो रहें है। फ्लाईओवर के नीचे से लेकर सतनाली चौक तक तो सड़क पर दूर-दूर तक डामर का नामोनिशां नहीं दिख रहा है। वाहनों के आवागमन के बाद उड़ते धूल के गुबार से वाहन चालाक व दुकानदार काफी परेशान है। सड़क पर बने गड्ढों से वाहन चालकों को हिचकोले खाते हुए वाहन चलाना पड़ रहा है। हालत यह है कि आए दिन सड़क पर हादसे घटित हो रहे हैं । इसके बावजूद विभाग सड़क की मरम्मत की सुध नहीं ले रहा है। वहीं बारिश होने के बाद फ्लाईओवर से लेकर सतनाली चौक तक साईडों में पानी भरा होने के कारण दुकानदारों के पास ग्राहक भी नहीं जा पा रहें है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। सड़क खराब होने के कारण यहां पर आए दिन घटों जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन को शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि वाहन चालकों व यात्रियों को इस परेशानी से राहत मिल सके।