Aaj Samaj (आज समाज),Broken road between Sanauli Kalan-Nawada Aar village,पानीपत: नवादा आर गांव से सनौली कलां जाने वाली सड़क यमुना बाढ़ के पानी के टूटने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिससे ग्रामीणों को आपसी संपर्क टूट गया है और एक दूसरे गांव में जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है जिसकों लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस दौरान जोगिन्द्र, जगबीर, अमित, अजय, बलिन्द्र, राहुल, संदीप, नमन, बिजेन्द्र, रोहित, कमल, लोकेश, बिल्लू, सोनू, कलिया आदि ने बताया कि यमुना नदी का बांध टूटने से उनके गांव में बाढ़ का पानी आने के कारण खेतों में चारो और पानी ही पानी हो गया था। जिससे नवादा आर गांव से सनौली कलां गांव में जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा पानी में बह गया था, लेकिन यमुना का जलस्तर घटने के कई दिन बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है,जिसके बारे में वो कई बार अधिकारियों से बात कर चुके है, लेकिन आश्वासन ही मिलता है। सड़क टूटने से दोनों गांवों का सम्पर्क टूट गया है, बच्चों को स्कूल जाने के लिए दूसरे गांवों से लम्बा चक्कर लगाकर जाना पड रहा है, लेकिन अब वो चुप नही बैठेंगे, अगर प्रशासन ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो वो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करने के लिए मजबूर हो जाएगें।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook