शराब पीकर कांच की बोतल सड़क पर तोडऩे के दो मामले दर्ज

0
326
शराब पीकर कांच की बोतल सड़क पर तोडऩे के दो मामले दर्ज

आज समाज डिजिटल,कनीना:

शराब पीकर खाली शराब की बोतल को सड़क पर तोडऩे के मामले में दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पहली घटना में कनीना उपमंडल के गांव भोजावास के पास एक व्यक्ति ने अटेली सड़क की तरफ से आते हुये शराब की बोतल को गट गट पी लिया और पुलिस पार्टी को देख कर बोतल को सड़क पर फेंक कर तोड़ दिया जिसे आम जनता को आने जाने में बाधा हो रही थी कनीना पुलिस ने भूपेंद्र इसराणा के विरुद्ध मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है। डाक्टरों ने मेडिकल रिपोर्ट में उसे शराब पीए बताया।

दूसरी घटना

एक दूसरी घटना में मोड़ी के पास सुंदराह गांव की तरफ से आते हुए एक युवक ने पव्वा शराब का मुंह के लगाकर गट गट पी लिया और पुलिस पार्टी को देख कर वह सड़क पर फेंक कर तोड़ दिया जिससे आने जाने में बाधा हो रही थी। व्यक्ति को काबू करके मेडिकल करवाया गया। कनीना एसडीएच में मेडिकल करवाने पर शराब पीने की पुष्टि हो गई। पुलिस में सतपाल इसराणा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook