सरकार की उपलब्धियां सोशल मीडिया पर प्रसारित करें : अनिंदिता मित्रा

0
445

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को नए युग के प्रचार साधन सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग करना चाहिए। यह बात विभाग की निदेशक डायरेक्टर अनिंदिता मित्रा ने विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान किया। मित्रा ने कहा कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग सरकार व लोगों के बीच सेतु का काम करता है जोकि सरकार की जन कल्याण स्कीमें तथा सरकार द्वारा जनहित में लिए फैसले अखबारों, टीवी, रेडियो के द्वारा प्रचारित करता आ रहा है। अब दिन-प्रतिदिन सूचना प्रौद्योगिकी के परिणामस्वरूप प्रचार साधनों में आ रही तबदीलियों को देखते हुए समय की मांग अनुसार सरकार के कामों का प्रचार सोशल मीडिया के द्वारा भी किया जाना चाहिए। मीटिंग में विशेष तौर पर अतिरिक्त सचिव सूचना एवं लोक संपर्क विभाग सोनू दुग्गल, अतिरिक्त डायरेक्टर ओपिंदर सिंह लांबा, ज्वाइंट डायरेक्टर अजीत कंवल सिंह हमदर्द, रणदीप सिंह आहलूवालिया व हरजीत सिंह ग्रेवाल, डिप्टी डायरेक्टर पीएस कालड़ा, इशविंदर सिंह ग्रेवाल, डीसीएफए गगनदीप बस्सी और समूह जिला लोक संपर्क अधिकारी व मुख्यालय में तैनात लोक संपर्क अधिकारी उपस्थित थे।