Aaj Samaj (आज समाज), Britney Spears, नई दिल्ली: मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स शादी के महज 14 महीने बाद ही तीसरे पति से अलग हो गई हैं। 41 वर्षीय पॉप राजकुमारी ने 29 वर्षीय सैम असगरी के साथ पिछले साल ही शादी की थी। अलग होने के बाद करीब तीन सप्ताह बाद सैम असगरी ने लॉस एंजिलिस काउंटी कोर्ट में डिवोर्स लेने के लिए अर्जी दी है। अर्जी के अनुसार दोनों हफ्तों पहले सेपरेट हो चुके हैं। उन्होंने पत्नी पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।

पॉप स्टार से फाइनेंशियल सपोर्ट मांग कर रहे असगरी

तीसरे पति सैम असगरी के साथ ब्रिटनी स्पीयर्स

ब्रिटनी और सैम असगरी की तलाक की अर्जी के अनुसार सैम असगरी पॉप स्टार से फाइनेंशियल सपोर्ट की मांग कर रहे हैं, इसमें केस लड़ने के लिए वकील की फीस भी शामिल है।

असगरी ने बुधवार को दायर की याचिका

सैम असगरी ने जून 2022 में शादी की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार सैम ने इसी हफ्ते बुधवार को ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ अपनी शादी खत्म करने के लिए प्रासंगिक मतभेदों का हवाला देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। दस्तावेजों में कपल के अलग होने की तारीख 28 जुलाई बताई गई है।

ब्रिटनी पर असगरी ने मारपीट का भी आरोप लगाया

सैम असगरी ने ब्रिटनी स्पीयर्स पर सोते समय हमले का भी आरोप लगाया है। असगरी का यह भी आरोप है कि ब्रिटनी ने सोते समय उनसे मारपीट कर उनकी आंखेंं काली की। तलाक के लिए अर्जी देने के बाद यह जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटनी अक्सर हाथापाई पर उतर जाती थीं। यहां तक कि कई झगड़ों में सिक्योरिटी गार्ड्स को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। असगरी ने कई बार इसकी शिकायत की थी।

2004 में एलन एलेक्जेंडर से की थी पहली शादी

ब्रिटनी स्पीयर्स ने पहली शादी 2004 में एलन एलेक्जेंडर से की थी। एक साल के अंदर यह शादी खत्म हो गई। इसके बाद ब्रिटनी ने साल 2004 में ही केविन फेडरलाइन से दूसरी शादी की, लेकिन केवल दो साल में दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया। 2007 में उन्होंने तलाक ले लिया था। इसके बाद पिछले साल ब्रिटनी ने सैम असगरी के साथ तीसरी शादी की थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook