British PM Boris travels in economy class with girlfriend: ब्रिटिश पीएम बोरिस ने गर्लफ्रेंड संग किया इकोनॉमी क्लास में सफर

0
373

लंदन। कई बार देश के सर्वोच्य पदों पर आसीन लोग देश के अन्य लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए मिसाल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने। बोरिस जानसन ने अपनी नए साल की छुट्टियों के लिए वह अपनी प्रेमिका के साथ जरूर गए लेकिन उन्होंने इसके लिए उन्होंने एयरफोर्स के निजी जेट का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने ऐसा कर कई लाख रुपए देश की जनता के बचाए। ब्रिटेन के पीएम और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स नए साल का जश्न मनाने के लिए सेंट लुसिया गए हैं। इस दौरान दोनों ने आम यात्रियों के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर किया। प्रधानमंत्री ने इकोनॉमी क्लास में सफर करके देश की जनता द्वारा दिए जा रहे टैक्स के 93 लाख रुपये बचाए। विमान से सफर कर रहे यात्री ने बोरिस जॉनसन और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सिमंड्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। विंडो सीट पर बैठे प्रधानमंत्री किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं।