Britain’s ‘Jihadi Jack’ seen in Syrian prison: ब्रिटेन के ‘जिहादी जैक’ को देखा गया सीरियाई जेल में

0
227

नई दिल्ली। ब्रिटेन के एक नागरिक ‘जिहादी जैक’ को हाल ही में सीरियाई जेल में देखा गया है। जेल में वो गंदे र्फश पर लेटा हुआ है। गौरतलब है कि 23 वषीर्य जैक लेट्स ने मुस्लिम धर्म अपना कर खुद को ‘ब्रिटेन का दुश्मन’ घोषित किया और इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए मध्य पूर्व भाग गया था। वर्तमान में उसकी ब्रिटेन की नागरिकता समाप्त कर दी गई है।
जैक लेट्स की मा सैली लेन ने शनिवार को ब्रिटेन की अदालत में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने जैक को वापिस लाकर उस पर ब्रिटेन की अदालत में मुकद्दमा चलाए जाने के लिए कहा गया था लेकिन अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया। नारंगी रंग के कैदियों के कपड़े पहने दूसरे कैदियों के साथ जेल की कोठरी में बंद देखा जा सकता है। सभी आरोपियों को कुर्द बलों द्वारा पकड़ा गया है।