नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दुनियाभर के पेशेवरों को ब्रिटेन में काम करने के लिए ज्यादा अवसर देने की नीति पर बल दिया है। उनका इस बारे में कहना है कि इससे देश की आर्थिक उन्नति में बढ़ोतरी होगी। देश में ज्यादा से ज्यादा पेशेवरों को काम देने के लिए वीजा नीति में कर्इं बदलाव किए गए हैं। भारत के बहुत से लोग वहां पहले ही पेशेवर काम कर रहें हैं। सुत्रोंं से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस एक ऐसी नीति बनाना चाहतें है जिससे देश को नई आर्थिक दशा प्राप्त हो और देश तरक्की की तरफ अग्रसर हो। यूरोपीय यूनियर के इतर ब्रिटन में पिछले साल लगभग 56,241 कुशल भारतीयों को टीयर वीजा दिया गया था।