Britain में खालिस्तानियों ने सिख युवक की कार पर की गोलीबारी, रंग फेंका, गुरुद्वारे ने भारतीय उच्चायुक्त से माफी मांगी

0
354
Britain
ब्रिटेन में खालिस्तानियों ने सिख युवक की कार पर की गोलीबारी, रंग फेंका

Aaj Samaj (आज समाज), Britain, नई दिल्ली: खालिस्तान मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोकने के बाद पश्चिमी लंदन में खालिस्तान विरोधी सिख युवक की कार पर फायरिंग करने व रंग फेंकने का मामला सामने आया है। यूनाइटेड किंगडम से जुड़ी कम्युनिटी सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो के माध्यम से प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के मालिक हरमन कपूर सिंह नाम के शख्स ने दावा किया है कि खालिस्तानी समर्थकों ने उनकी कार पर लाल रंग फेंका और फिर फायरिंग की। भारतीय उच्चायुक्त को ग्लास्गो गुरुद्वारे में प्रवेश से रोकने के मामले में गुरुद्वारे की ओर से माफी मांग ली गई है।

  • भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका था 

खालिस्तान के विरोध के चलते मेरे ऊपर हमला किया : हरमन

हरमन का दावा है कि वह खालिस्तान का विरोध करते हैं, इसके चलते उन पर हमला किया गया है। हालांकि यूके पुलिस की ने अभी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर कहा कि खालिस्तानी आतंकी उन्हें धमका रहे हैं। आशंका है कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने ही हरमन कपूर की गाड़ी पर हमला किया है। हरमन कपूर और उनके परिवार ने बीते चार मई को आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है। हरमन के रेस्तरां पर भी खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया था।

ट्रूडो के भारत पर हत्या के आरोप लगाने के बाद से गरमाया है खालिस्तान मुद्दा

हरमन ने सोशल मीडिया पर इस हमले से जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसे करीब 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा। बता दें कि हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाया था, जिसे भारत सरकार ने बेतुका बताते हुए नकार दिया था। इसके बाद से खालिस्तानी मुद्दा गरमाया है। भारत ने डोजियर रिपोर्ट जारी कर बताया था कि कनाडाई सरकार को खालिस्तान के संगठनों और आतंकियों के खिलाफ कई बार सबूत दिए गए थे, लेकिन कनाडा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उच्चायुक्त से दोबारा गुरुद्वारे का दौरा करने का अनुरोध

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त  विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के ग्लास्गो गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका गया था। ग्लास्गो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अब इस पर माफी मांगी है। दूतावास को लिखे एक पत्र में कमेटी ने आश्वासन दिया है कि इस अप्रिय घटना में शामिल तीन लोगों का उनसे कोई संबंध नहीं है। समिति ने उच्चायुक्त से दोबारा गुरुद्वारे का दौरा करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook