Business News Update : ब्रिटेन ने 89 उत्पादों पर आयात शुल्क घटाया

0
141
Business News Update : ब्रिटेन ने 89 उत्पादों पर आयात शुल्क घटाया
Business News Update : ब्रिटेन ने 89 उत्पादों पर आयात शुल्क घटाया

यूके के व्यवसायों को सालाना करीब 17 मिलियन पाउंड बचत होगी

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक तरफ जहां अमेरिका की तरफ से जारी टैरिफ नीति के बाद विश्व के सामने नए व्यापार युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। वहीं अन्य देश इसके प्रभाव से बचने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने में जुटे हैं। इन्हीं में से एक ब्रिटेन ने भी अपनी उद्योग नीति को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल ब्रिटेन ने अपने 89 उन उत्पादों पर आयात शुल्क कम कर दिया है जिनका वहां पर रोजमर्रा के जीवन में बहुत ज्यादा प्रयोग होता है।

इन उत्पादों का ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में बहुत ज्यादा महत्व है। ब्रिटेन ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पास्ता, फलों के रस और मसालों से लेकर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं सहित 89 उत्पादों के आयात शुल्क में कटौती करने का एलान किया है। ब्रिटेन के कारोबार और व्यापार विभाग ने कहा कि यूके ग्लोबल टैरिफ को 89 उत्पादों पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। इससे यूके के व्यवसायों को सालाना करीब 17 मिलियन पाउंड तक की बचत होगी।

ये बोले ब्रिटेन के व्यापार सचिव

ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा कि मुक्त और खुला व्यापार अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाता है। कीमतों को कम करता है और व्यापार को दुनिया को बेचने में मदद करता है। इसलिए हम खाद्य पदार्थों से लेकर फर्नीचर तक कई उत्पादों पर टैरिफ में कटौती कर रहे हैं। इससे रोजमर्रा की वस्तुओं की लागत कम हो जाएगी और बचत का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि हम वैश्विक व्यापार के एक नए युग का सामना कर रहे हैं। सरकार ब्रिटेन को व्यापार करने के लिए सबसे अच्छा देश बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है और परिवर्तन की हमारी योजना को पूरा कर रही है। हम व्यवसायों के लिए अवसरों को खोलने, नौकरियों और विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत, खाड़ी सहयोग परिषद, दक्षिण कोरिया और स्विटजरलैंड जैसे भागीदारों के साथ व्यापार सौदों पर बातचीत कर रहे हैं।

इधर चीन ने की टैरिफ दरें कम करने की मांग

वहीं अमेरिकी टैरिफ नीति पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह बराबरी और आपसी सम्मान पर आधारित होनी चाहिए। मंत्रालय ने यह भी कहा, अगर अमेरिका और टैरिफ बढ़ाता है, तो चीन अब उसे नजरअंदाज करेगा। जवाबी टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध छिड़ा है। दोनों देश एक-दूसरे पर भारी भरकम टैरिफ लगा रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को टैरिफ से छूट दी। इसे लेकर चीन ने अमेरिका से अपील की है।