Britain News: पीएम मोदी में अलग तरह की अलौकिक ऊर्जा : बोरिस जॉनसन

0
136
Britain News: पीएम मोदी में अलग तरह की अलौकिक ऊर्जा : बोरिस जॉनसन
Britain News: पीएम मोदी में अलग तरह की अलौकिक ऊर्जा : बोरिस जॉनसन

Britain Former PM Boris Johnson, (आज समाज), लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के पास कोई अलौकिक शक्ति है, उनके पास अलग तरह की ऊर्जा है। बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब ‘अनलिश्ड’ में पीएम मोदी के बारे में कई बातों का जिक्र किया है। वहीं भारत के पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: बीजेपी नेता और पूर्व एमपी नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी

‘अनलिश्ड’ में किया भारत दौरे का जिक्र 

अशोक सज्जनहार ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूर्व ब्रितानी पीएम ने ‘अनलिश्ड’ में अपने भारत दौरे का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी पुस्तक में कहा है कि जब वह (जॉनसन) भारत आए थे तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलने के बहुत उत्सुक थे। हालांकि उस समय उनके विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें मोदी से मिलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने जॉनसन से कहा था कि मोदी एक हिंदू राष्ट्रवादी हैं और आपको उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए। इस वजह से तब जॉनसन पीएम मोदी से नहीं मिले थे।

यह भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत ने उठाया हिंदूओं पर हमले का मुद्दा, मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस

दूसरे दौरे में मोदी से मिलकर हुए प्रवाभित

अशोक सज्जनहार के मुताबिक बाद में जब बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर आए तब वह पीएम मोदी से मिलकर बहुत प्रभावित हुए। उस समय जॉनसन को लगा कि मोदी के पास जरूरी कोई अलौकिक शक्ति है। भारत के पूर्व राजदूत ने कहा, इस मुलाकात के बाद हमने खुद देखा कि मोदी और जॉनसन के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गए। दोनों के नेतृत्व में फिर भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि मुक्त व्यापार समझौते पर दस्तखत किए जाएंगे। जॉनसन इसके बाद भारत के साथ रिश्तों को लेकर लगातार सकारात्मक होते गए।

यह भी पढ़ें : PM Gatishakti का देश की इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलने में अहम रोल