Britain is the first country to secede from the European Union: ब्रिटेन बना यूरोपीय यूनियन से अलग होने वाला पहला देश

0
230

नई दिल्ली। ब्रिटेन 28 देशों के समूह वाले यूरोपीय यूनियन से अलग होने वाला पहला देश बन गया। 47 सालों तक रहने के बाद ब्रिटेन औपचारिक तौर पर यूरोपीय यूनियन (ईयू) से आजाद हो गया। कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन पिछले साल ब्रेक्जिट कवायद को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने के संकल्प के साथ देश के प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने इसे देश की नई शुरूआत के लिए ऐतिहासिक पल बताया है । साल 1973 में यूरोपीय संघ में शामिल हुआ ब्रिटेन ने 47 साल बाद इस समूह को अलविदा दिया। इस तरह, अब ईयू 27 देशों वाला समूह हो गया।