नई दिल्ली। ब्रिटेन स्थित आंबेडकर हाउस को संग्रहालय में बदलने की अनुमति सरकार ने दे दी है। बता दें कि स्थानीय प्राधिकरण कैमडेन काउंसिल ने पिछले साल अगस्त में भारतीय अधिकारियों के उस आवेदन को खारिज कर दिया था, जिसमें उत्तरी लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को एक संग्रहालय में तब्दील करने की मांग की गई थी। ब्रिटेन के कम्युनिटी सेक्रेटरी रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि मैं लंदन में एक और संग्रहालय बनाने की अनुमति देने से खुश हूं। डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1921 से 1922 तक इसी मकान में रहकर लंदन स्कूल आॅफ इकोनॉमिक्स में अपनी पढ़ाई पूरी की थी।