पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर
3rd Test Ind vs Aus Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रा घोषित कर दिया गया है। पांचवें और अंतिम दिन टीम को जीत के लिए भारत को 275 रन बनाने थे। जिस समय खेल रोका गया उस समय भारतीय टीम ने बिना विकेट खाए 8 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के चलते खेल मुमकिन नहीं हो पाया और अंपायरों और मैच रैफरी ने मैच ड्रा घोषित करने का निर्णय लिया। इससे पहले सीरीज का पहला मैच जोकि पर्थ में खेला गया था टीम इंडिया ने जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में मेजबान टीम ने जीतकर सीरीज में एक-एक की बराबरी की थी।
सीरीज का चौथा मैच 26 से होगा शुरू
इस सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होगा। सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीतने के लिए दोनों टीम पूरा जोर लगाएंगी। क्योंकि इस सीरीज के परिणाम के आधार पर ही दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता तय होगा। यदि भारत बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीत लेता है तो उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीद बनी रहेगी। जबकि यदि आॅस्ट्रेलिया ये मैच जीत लेता है तो उसका फाइनल में स्थान पक्का होने के साथ ही इंडिया दौड़ से बाहर हो जाएगा।
टीम के लिए कोहली व रोहित की खराब फार्म चिंता का विषय
भारतीय टीम के लिए दो अनुभवनी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फार्म चिंता का विषय है। एक तरफ विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन इसके अलावा अन्य चार पारियों में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला है। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी भी खामौश है और वे अभी भी अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं। वे न्यूजीलैंड के बाद अब आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बल्लेबाजी में नाकाम रहे हैं। जिसके चलते टीम की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में चमके सिराज व अर्शदीप
ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में जहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह ज्यादात्तर समय संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे वहीं दूसरी पारी में दोनों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह का बखूबी साथ निभाया। इन दोनों गेंदबाजों ने शुरुआती स्पेल में ही दो-दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज ने जहां 7 ओवर में दो विकेट हासिल किए तो वहीं अर्शदीप ने भी पांच ओवर फेंकते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज