Tata Punch CNG: 99 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर घर लाए Tata Punch CNG

0
204
99 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर घर लाए Tata Punch CNG
99 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर घर लाए Tata Punch CNG

नई दिल्ली, Tata Punch CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पास एसयूवी की लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें माइक्रो एसयूवी से लेकर फूल एसयूवी शामिल है। टाटा पंच प्योर सीएनजी (Tata Punch Pure CNG) की बात करें तो यह कंपनी की माइक्रो एसयूवी है और बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की इसका नाम कई बार कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर आ चुका है। आपको बता दें कि टाटा पंच (Tata Punch) पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक और अब सीएनजी वेरिएंट में भी बाजार में आती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो ज्यादा माईलेज ऑफर करने के कारण यह काफी किफायती बन गई है। अगर आप भी टाटा पंच प्योर सीएनजी (Tata Punch Pure CNG) को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस रिपोर्ट में आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

फाइनेंस प्लान

टाटा पंच प्योर सीएनजी (Tata Punch Pure CNG) का बेस मॉडल 7,22,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में आता है। हालांकि ऑन रोड इसकी कीमत 8,12,862 रुपये पर पहुच जाती है। अगर आप फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इसे 99 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं। तो बैंक आपको 7,13,862 रुपये का लोन 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर दे देगी। बैंक से आपको लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महिनों की अवधि के लिए मिलेगा और इसे आपको हर महीने 15,097 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुकाना होगा।

स्पेशिफिकेशन्स

टाटा पंच प्योर सीएनजी (Tata Punch Pure CNG) एसयूवी में 1199cc का इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 6,000 आरपीएम पर 72.41 बीएचपी की पावर और 3250 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। जो इसके स्पीड को काफी अच्छे से मैनेज करता है।