Maruti Ertiga: 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति अर्टिगा लाएं घर

0
158
2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति अर्टिगा लाएं घर
2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति अर्टिगा लाएं घर

नई दिल्ली, Maruti Ertiga : भारत में एक बड़ी फैमिली के लिए 7 सीटर कार को खरीदने पर जोर दिया जाता है। जिसमें मारुति सुजुकी अर्टिगा को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। यह 7 सीटर कार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आप इस कार को लोन पर लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कितना डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और उसकी मासिक किस्त यानी एटक कितनी देनी पड़ेगी।

कितना देना पड़ेगा ईएमआई

मारुति सुजुकी अर्टिगा आॅटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 12.33 लाख रुपये और आॅन-रोड कीमत 14.13 लाख रुपये है। अगर आप इस गाड़ी को लेने के लिए 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो फिर आपको 12.13 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर आप इस लोन को 5 साल के लिए 9% इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से लेते हैं तो फिर आपको इन 5 वर्षों तक हर महीने 25,595 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने पड़ेंगे। इसके हिसाब से आपको इन 5 वर्षों में 3,02,703 रुपये ब्याज दर के रूप में देना पड़ेगा। वहीं मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस आॅटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 13.03 लाख रुपये और आॅन-रोड कीमत करीब 14.92 लाख रुपये है। अगर आप इसे 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर लेने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको 12.92 लाख रुपये लोन लेना पड़ेगा। अगर यह लोन 5 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर पर मिलता है तो आपको हर महीने 26,820 रुपये ईएमआई देना पड़ेगा। जिसकी साल भर में कुल ब्याज दर 3,17,188 रुपये देने पड़ेंगे।

फीचर्स

मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में कुल 9 वेरिएंट में बिकती है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमतें 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये तक है। यह 7 सीटर कार 7 कलर आप्शन में इंडियन मार्केट में आती है। इसमें 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 101.64bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।