Himachal News : एक्सपोजर विजिट पर जाएंगे मेधावी छात्र : शिक्षा मंत्री

0
23
Himachal News : एक्सपोजर विजिट पर जाएंगे मेधावी छात्र : शिक्षा मंत्री
Himachal News : एक्सपोजर विजिट पर जाएंगे मेधावी छात्र : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता की 

Himachal News (आज समाज), शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में आए दसवीं और बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को देश और विदेश में एक्सपोजर विजिट पर भेजने के लिए मानक तय किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र जितना बाहर जाएंगे वह उतनी ही नई बातें सीखेंगे। इससे उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा और नई चीजें सीखने की उनकी जिज्ञासा भी बढ़ेगी।

इनमें 20-20 विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं व अन्य 10 विद्यार्थी खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों, एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउट् एंड गाइड से भेजने की सिफारिश की गई है। इस पर अंतिम फैसला शीघ्र लिया जाएगा। यह बात शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री ने कही। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए दृढ़ समर्पित शिक्षक ही एक्सपोजर विजिट पर भेजे जाएं।

दूसरे राज्यों के स्कूल मॉडल का कर रहे मंथन

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए असम, छत्तीसगढ़ और गुजरात द्वारा अपनाए गए मॉडल पर भी मंथन हुआ। बैठक में समग्र शिक्षा की ओर से तीसरी, छठी और नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) में प्रदर्शन को लेकर प्रस्तुति भी दी गई। इसमें हाल ही में एक लाख 61 हजार विद्यार्थियों की कृत्रिम मेधा आधारित परीक्षा ली गई।

13 हजार विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा से विषयवार विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट मिली। शिक्षा मंत्री ने कई वर्षों से बाहरी राज्यों में डेपुटेशन पर गए शिक्षकों, अधिकारियों का रिकॉर्ड भी तलब किया है। ऐसे शिक्षकों, अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे और इन्हें जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश में अन्यों स्थानों पर तैनाती दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Himachal News : प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे सीएम : बिंदल

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : फिर बिगड़ा मौसम, अब 24 तक बारिश का दौर