Bridegroom Viral Video: स्टेज पर ही दूल्हे की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

0
137
Bridegroom Viral Video: स्टेज पर ही दूल्हे की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
Bridegroom Viral Video: स्टेज पर ही दूल्हे की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

Wedding Video, आज समाज डेस्क: हर कोई नौजवान दूल्हा बनना चाहता है, लेकिन कई मामलों में शादी की रस्मों के बीच ही दूल्हे की पिटाई भी हो जाती है। शायद आप में से कई ने ऐसा न सुना हो या न पढ़ा हो, लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है और दूल्हे की कहीं और जगह नहीं बल्कि स्टेज पर ही पिटाई कर दी गई है।

  • दुल्हन को जिम्मेदार ठहरा रहे सोशल मीडिया यूजर्स
  • पहले आरोपी काफी देर से स्टेज की बगल में खड़ा था

पिटाई के कारणों का पुख्ता कोई सबूत नहीं

घटना का वीडियो भी वायरल (video viral) हो रहा है। इस घटना से विवाह के जश्न का सारा मजा किरकिरा हो गया। घटना कब हुई और कहां हुई है इसकी हमारे पर जानकारी नहीं है। पिटाई के कारणों का भी पुख्ता कोई सबूत नहीं है। एक यूवक ने दूल्हे की पिटाई की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने होने वाले पति को बचाने का लाख प्रयास करती रही, मगर हमलावर नहीं माना।

6 हजार से ज्यादा व्यूज

कई महीने पहले अपलोड किए गए इस वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वे सारे मामले के लिए दुल्हन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एक लिखता है, लड़की की गलती है, एक्स ब्यॉयफ्रेंड को शादी पर आना ही नहीं चाहिए था। दूसरा यूजर सवाल करता कि, आगे क्या हुआ?

थप्पड़ों की बरसात कर देता है युवक

वीडियो के शुरू में दिखा रहा कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और इसी बीच वहां एक युवक पहुंचता है और दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है। इससे पहले आरोपी काफी देर से स्टेज की बगल में खड़ा था। वीडियो में दिखा रहा है कि अपने होने वाले पति को थप्पड़ पड़ते देख दूल्हन उसे बचाने का प्रयास करती है। तभी वहां कुछ मेहमान भी पहुंच जाते हैं और दूल्हे को बचाने का प्रयास करते हैं।

पुरानी रंजिश की आशंका 

किसी ने इस बीच सारी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो इसी साल 19 मई का है लेकिन तेजी से अब वायरल हो रहा है। अरहंत शेल्वै (Arahant Shelvai) नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो अपलोड किया गया था। घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूल्हे से हमलावर युवक की कोई पुरानी रंजिश थी या वह लड़की का ब्वायफ्रेंड रहा होगा और इस शादी से नाराज होगा।

यह भी पढ़ें : Canada News: मंदिर पर हमले को लेकर खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार