नई नवेली दुल्हन 18 दिन बाद लाखों के जेवर और 20000 लेकर फरार

0
337
bride absconding after 18 days with jewelery worth lakhs of rupees
आज समाज डिजिटल,नूंह:
बहू बनाकर लेकर आए तो इसलिए थे कि परिवार की दो रोटी सेंक देगी, लेकिन क्या पता था कि वह फिल्मी स्टाइल में लुटेरी बहू निकलेगी और उनका सब कुछ बर्बाद कर देगी। ऐसा ही एक मामला नूंह उपमंडल के एक गांव में सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज किया है। सदर थाना नूंह में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद एक व्यक्ति ने बताया कि उसके परिवार में बूढ़े माता-पिता तथा वह 2 भाई हैं। पिछले दिनों एक सडक़ दुर्घटना में उनके बड़े भाई की धर्मपत्नी का स्वर्गवास हो गया था तथा उसकी माता को काफी चोट आने के कारण परिवार में रोटी सेंकने के लिए कोई नहीं बचा। पूरा परिवार पूरी तरह से परेशान था। इस कमी को पूरा करने के लिए उसने 29 जून को उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिला के एक गांव की लडक़ी से कोर्ट मैरिज करने के बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी तथा 30 जून को वे अपने गांव आलदोका पहुंचे थे। उनके पूरे परिवार ने नई नवेली दुल्हन का गर्म जोशी से स्वागत-सत्कार किया और एक बार फिर से परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। लेकिन उनकी खुशियां अभी महीने भर भी नहीं चली कि 16 जुलाई को उसकी पत्नी सरोज(काल्पनिक नाम) अचानक घर से गायब हो गई।

मोबाइल पत्नी के पास लगातार आता था फोन 

इस दौरान वह अपने साथ कानों में पहने हुए सोने के कुंडल, गले में सोने का मंगलसूत्र, व ओम, नाक की नोज पिन, अंगूठी, पैरों की पायल तथा 20-22 हजार रूपये की नगदी भी साथ ले गई। जिसके कारण न केवल उनको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा बल्कि एक बार फिर से उनका परिवार उसी दोराहे पर आकर खड़े हो गए जहां पहले थे। घर के सदस्य फिर से रोटियों के लिए मोहताज हो गए। पीडित ने बताया की इस घटना के बाद से उनके माता-पिता और पूरा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है और गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर पत्नी के पास लगातार फोन आता था। फोन करने वाला अपने आप को उनकी पत्नी का रिश्ते का जीजा बताता था। उन्हें शक है की उनके साथ यह सारा खेल एक साजिश षड्यंत्र रच कर किया गया है। जबसे उनकी पत्नी घर से गायब हुई है वह मोबाइल नंबर बंद आ रहा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने के लिए गुजारिश की है। नूंह सदर थाना प्रभारी अजयबीर भड़ाना ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा कार्यवाही की जा रही है।