BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस के दौरे पर

0
47
BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस के दौरे पर
BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस के दौरे पर
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया न्योता

PM Modi to Visit Russia, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। 22-23 सम्मेलन होगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजान में होने वाले इस सम्मेलन में आने का पीएम मोदी को न्योता दिया है। प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान ब्रिक्स सदस्यीय देशों संग द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं।

जुलाई में भी रूस दौरे पर गए थे प्रधानमंत्री मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल 8 जुलाई को भी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन करने के लिए रूस गए थे। उन्होंने इस दौरान पुतिन के साथ रक्षा सौदों के अलावा व्यापार व द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं पर बातचीत की थी। पीएम मोदी को तब रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (आॅर्डर आॅफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल) से भी सम्मानित किया गया था।

अगस्त में किया था यूक्रेन का दौरा

जुलाई के दौरे के दौरान पुतिन और मोदी के बीच रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर भी बातचीत हुई थी। गौरतलब है कि फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था और तब से अब तक दोनों देशों के बीच जंग जारी है। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पीएम मोदी का जुलाई में रूस का पहला दौरान था। इसके बाद अगस्त में पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर गए थे और वहां राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मिले थे।

जिनपिंग और ईरानी राष्ट्रपति भी कजान सम्मेलन में भाग लेंगे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कजान में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करेंगे। एक साल बाद यह पहला मौका होगा जब जिनपिंग और एक मंच पर एक साथ होंगे। इससे पहले अगस्त-2023 में दोनों नेताओं की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हुई थी। फिलिस्तीन और ईरान के राष्ट्रपति भी ब्रिक्स सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत