BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच 5 साल बाद द्विपक्षीय वार्ता

0
21
BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच 5 साल बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता
BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच 5 साल बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता
  • हमें एक दूसरे से कोई खतरा नहीं : जिनपिंग
  • एक-दूसरे के बीच भरोसा होना जरूरी : मोदी
  • सीमा पर स्थिरता और शांति प्राथमिकता हो

16th BRICS Summit 2024, (आज समाज), मॉस्को: रूस में 16वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendera Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के बीच द्विपक्षीय बैठक (Bilateral Meeting) हुई। जिनपिंग ने इस दौरान कहा कि हमें एक दूसरे से कोई खतरा नहीं है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि एक-दूसरे के बीच भरोसा होना बहुत जरूरी है। मोदी ने यह भी कहा कि परस्पर भरोसे के साथ ही आपसी संवेदनशीलता और सम्मान हमारे रिश्तों की आधारशिला है और यह बरकरार रहनी चाहिए।

आपसी विश्वास और परस्पर सहयोग पर जोर

2020 में पूर्वी लद्दाख के गलवान में इंडिया आर्मी और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार हुई द्विपक्षीय बातचीत के दौरान जिनपिंग और मोदी ने आपसी विश्वास, सीमा विवाद को जल्द निपटाने के साथ ही परस्पर सहयोग पर जोर दिया। लगभग 50 मिनट चली बैठक में दोनों नेताओं ने इस दौरान कहा, हम 5 वर्ष बाद बैठक कर रहे हैं और बीते 4 वर्ष में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उत्पन्न हुई समस्याओं पर जो भारत व चीन के बीच हाल ही में सहमति बनी है, उसका स्वागत करते हैं।

कजान शहर में हुआ 16वें ब्रिक्स का आयोजन 

पीएम मोदी ने सीमा पर स्थिरता और शांति बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा, बॉर्डर पर शांति व स्थिरता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। गौरतलब है कि रूस के कजान शहर में रूस की अध्यक्षता में 22 और 23 अक्टूबर को 16वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन हुआ और इसमें भाग लेने के लिए पीएम मोदी मंगलवार को कजान पहुंचे थे। बुधवार यानी पिछले कल उन्होंने सम्मेलन के इतर शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत (Bilateral Talks) की। इसके अलावा और ब्रिक्स सहयोगियों से भी मोदी की मुलाकात हुई।

ब्रिक्स प्लस की मीटिंग

आज ब्रिक्स प्लस की मीटिंग होनी है और में भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में कुल 28 देश व पांच अंतरराष्ट्रीय संगठन शिरकत करेंगे। बैठक के बाद ब्रिक्स राष्टÑ एक साझा बयान जारी करेंगे जिसे कजान डिक्लेरेशन कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Cyclone Update: आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है ‘दाना’