Hisar News: हिसार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 4 बच्चों की मौत

0
148
Hisar News: हिसार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 4 बच्चों की मौत
Hisar News: हिसार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 4 बच्चों की मौत

मरने वालों में 3 महीने की बच्ची भी शामिल
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे में बीती देर रात एक ईंट भट्टे की दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से मलबे में 20 बच्चे दब गए। जिनमें से 4 बच्चों की मौत गई गई। मरने वालों में एक तीन माह की बच्ची भी शामिल है। हादसे में घायल एक 5 साल की बच्ची गौरी की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर के गांव बधाव के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ठंड से बचने के लिए यहां सुलाया था बच्चों को

मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। सभी बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे। यह दीवार चारों तरफ से घिरी हुई है और बाहर जाने के लिए बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे, वहां ईंट की दीवार बच्चों पर गिर गई। हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। इस बीच 3 महीने की बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि आमतौर पर मजदूर अपने परिवार को भट्ठे के बाहर ही रखते हैं, लेकिन कल ठंड थी और काम रात का था, इसलिए बच्चों को यहां बुलाकर दीवार के सहारे सुलाया गया था।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत