Bribery & Loan Fraud Case: BECIL के पूर्व सीएमडी और जीएम गिरफ्तार

0
74
Bribery & Loan Fraud Case
Bribery & Loan Fraud Case: बीईसीआईएल के पूर्व सीएमडी और जीएम गिरफ्तार

CBI Arrests former CMD and GM of BECIL, (आज समाज), नई दिल्ली: सीबीआई ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) के पूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) और पूर्व महाप्रबंधक (GM को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के बयान के मुताबिक तीन करोड़ रुपए की कथित रिश्वत और बीईसीआईएल से मुंबई स्थित एक आरोपी फर्म को ऋण के धोखाधड़ी पूर्ण वितरण के मामले में बुधवार को ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

ये हैं दोनों आरोपी

सीबीआई ने बताया कि आरोपियों को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 19 अप्रैल यानी आज तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बीईसीआईएल के तत्कालीन सीएमडी जॉर्ज कुरुविल्ला और बीईसीआईएल के तत्कालीन जीएम डब्ल्यूबी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।

सीईओ प्रतीक कनकिया 24 मार्च को गिरफ्तार 

विज्ञप्ति के अनुसार पहले एक अन्य आरोपी, टीजीबीएल के सीईओ प्रतीक कनकिया को सीबीआई ने 24 मार्च, 2025 को गिरफ्तार किया था और उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया था, जिसे 1 अप्रैल, 2025 तक जारी रहने दिया गया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपी लोक सेवकों की गिरफ्तारी के मद्देनजर आरोपी प्रतीक कनकिया की रिमांड भी मांगी गई थी। मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 3 दिन के लिए और पुलिस हिरासत में दे दिया।

जांच में आया यह सामने, 3 करोड़ का अनुचित लाभ 

सीबीआई के अनुसार अब तक की जांच से पता चला है कि वर्ष 2022 के दौरान आरोपी व्यक्तियों ने एक-दूसरे के साथ आपराधिक साजिश रची और उक्त आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए, बीईसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने टीजीबीएल को 50 करोड़ रुपए का उद्यम ऋण मंजूर किया और वितरित करवाया और सह-आरोपी प्रतीक कनकिया से 3 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ प्राप्त किया।

टीजीबीएल ने 25 करोड़ की फर्जी ‘पीबीजी’ जमा की थी

जांच से यह भी पता चला कि टीजीबीएल (सह-आरोपी प्रतीक कनकिया) ने 25 करोड़ रुपए की फर्जी परफॉरमेंस बैंक गारंटी (पीबीजी) जमा की थी। इसके अलावा, सह-आरोपी प्रतीक कनकिया ने स्वीकृत ऋण राशि का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया जिसके लिए इसे मंजूर किया गया था और बीईसीआईएल को उक्त ऋण वापस नहीं किया। गिरफ्तार आरोपियों की चूक के कारण इएउकछ को लगभग 58 करोड़ रुपए का गलत नुकसान हुआ है। जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती के वकील ने जताया आभार