भाजपा-जजपा राज में महंगाई की तरह बढ़ी रिश्वत: दीपेंद्र हुड्डा

0
262
Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda
Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda
  • ये बोले दीपेंद्र
    -स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परचून की दुकान की तरह बेच रहा नौकरी
    -भाजपा का नया नारा है पैसा दो, नौकरी लो
    -महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ के विरोध में दिल्ली चलने का आह्वान
    -हल्ला बोल रैली के लिये रोहतक और जींद में जिम्मेदारी सौंपी

संजीव कौशिक, रोहतक:
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के बीच भ्रष्टाचार और लूट की छूट का समझौता हुआ था। लोगों ने आज तक इतनी ईमानदारी से भ्रष्टाचार करने वाली सरकार नहीं देखी होगी, जिसने अलग अलग ग्रुप में नौकरियों को खुलेआम बोली लगाकर बेचा,

भ्रष्टाचार की खबरों से रंगे हैं अखबार

Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda
Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda

भाजपा-जजपा के भ्रष्टाचार की खबरों से अखबारों के पन्ने रंगे हैं। यही कारण है कि हरियाणा के युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, महंगाई, अहंकार व अग्निपथ योजना के विरोध में ह्यदिल्ली चलोह्ण का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में बदलाव की नींव 4 तारीख को दिल्ली के रामलीला मैदान में पड़ेगी। क्योंकि, जब दिल्ली में रैली होती है तो उसके राजनीतिक मायने भी होते हैं।

दीपेंद्र ने रैली के लिए बनाई रणनीति

Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda
Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda

रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने रैली की सफलता के लिए रणनीति बनाई। आज की बैठक में रोहतक के चारों हलके और जींद के तीन हलके के नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए। दीपेन्द्र हुड्डा ने नेताओं, कार्यकतार्ओं को रैली के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने का न्यौता भी दिया। दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को होने वाली हल्ला बोल रैली को लेकर पूरे हरियाणा में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। दीपेन्द्र हुड्डा एक के बाद एक जिले में ताबड़तोड़ दौरे कर कार्यकतार्ओं के संग बैठक कर रहे हैं। अपने-अपने हलकों में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता रैली में भीड़ जुटाने के लिए सघन जनसंपर्क कर रहे हैं।

प्रदेश में चल रहा पैसे दो, नौकरी का नारा

Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda
Bribery Increased Like Inflation In BJP-JJP rule: Deepender Hooda

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगाई नौकरियों में रिश्वत पर छायी है। बीजेपी-जेजेपी राज में नौकरियों में रिश्वत भी महंगाई की तरह बढ़ रही है। हरियाणा में नौकरी के बदले रिश्वत का एक और भंडाफोड़ हुआ है। हरियाणा में भाजपा का नया नारा है पैसे दो, नौकरी लो। हरियाणा में हुए भर्ती घोटाले ने संभवत: देश के सारे घोटालों को पीछे छोड़ दिया। मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला भी बीजेपी-जेजेपी सरकार में हो रहे घोटालों के आगे बौना हो गया। ईमानदारी का ढोल पीटने वाली इस सरकार का ढोल फट चुका है और उस ढोल में नोटों के बंडल, भर्तियों के लीक पेपर और कोरी आंसर शीट निकल रही है।

लाखों युवाओं के साथ हो रहा मजाक

उन्होंने कहा कि इतनी खुली और बेशर्मी से लूट हरियाणा के लाखों युवाओं के साथ मजाक नहीं है तो क्या है? उन्होंने आगे कहा कि सरकारी और निजी दोनो तरफ से नौकरियां खत्म होती जा रही हैं। जिन सरकारी संस्थानों में नौकरी मिलनी थी, वो दूसरे प्रदेश में चले गये। महम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, सोनीपत रेल कोच फैक्ट्री, ट्रिपल आईटी, बाढ़सा के मंजूरशुदा संस्थानों के बनने से लाखों युवाओं को नौकरियां मिलती। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश के सबसे कुख्यात ह्यहरियाणा भर्ती घोटालेह्ण और नौकरियों में रिश्वत की मार से हरियाणा के युवा का भविष्य बचाने के लिए हम संघर्ष करेंगे। हरियाणा में बदलाव होकर रहेगा।

ये लोग मुख्य रूप से थे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व सांसद शादीलाल बतरा, विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री आनन्द सिंह दांगी, विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक परमिंदर सिंह ढुल, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक संत कुमार, प्रो. वीरेंद्र सिंह, जयदीप धनखड़, बलराम दांगी, अंशुल सिंगला, प्रमोद सहवाग, धर्मेन्दर ढुल, गुलशन ईशपुनियानी, प्रदीप गिल, मोहित लाठर, अनिल दलाल, सुमित जिंदल, पार्षद पद्मसिंह अहलावत, पार्षद शत्रु ढांढा, जगबीर ढिंगाना, संतलाल बधवा, रोहित दलाल, सीताराम सचदेवा, मंजीत लाठर, देवेंद्र भारद्वाज, महाबीर कंप्यूटर, ऋषि पाल, पूर्व ओएसडी रविंदर हुड्डा, रविंदर हुड्डा बिट्टू, निर्मला, संगीता सहरावत, निर्मला राठी, धनपति हुड्डा, अनिल बुधवार, महिला कॉंग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook