चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का जिले के ब्लाक विकास और पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) खूहियां सरवर में तैनात टैक्स कलेक्टर गुलजीत सिंह के खिलाफ 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त टैक्स कलेक्टर के खिलाफ यह केस सुनील कुमार, निवासी गांव दीवान खेड़ा, तहसील अबोहर की ओर से मुख्यमंत्री की •ा्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इस आनलाइन शिकायत की जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता कस्बा खूहियां सरवर में निर्माण सामग्री की दुकान चला रहा है और उसने वि•िान्न मौकों पर छह गांवों की पंचायतों को 8,62,989 रुपये की निर्माण सामग्री प्रदान की थी। उन्होंने आगे बताया कि इन बकाया बिलों के निपटारे के लिए उक्त कर टैक्स कलेक्टर ने शिकायतकर्ता से एक लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी और इस संबंध में टैक्स कलेक्टर 50 हजार रुपये रिश्वत पहले ही ले चुका है।
इसके उपरांत इस जांच रिपोर्ट के आधार पर यह साबित हुआ कि उक्त आरोपी कर्मचारी ने उक्त बकाया बिलों का निपटारा करने के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत ली थी। इस संबंध में कर टैक्स कलेक्टर गुलजीत सिंह के खिलाफ •ा्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में •ा्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की अगली जांच जारी है।