लुधियाना का मामला, विजिलेंस ने पीएसपीसीएल के जेई को रंगे हाथों पकड़ा
Ludhiana Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब स्टेट पावर कॉपोर्रेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के जूनियर इंजीनियर (जेई) मनोज कुमार को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला न्यू अमर नगर, डाबा, लुधियाना द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता, जो एक वेल्डिंग की दुकान चलाता है, ने बताया कि उसकी पत्नी ने न्यू अमर नगर में एक दो मंजिला मकान खरीदा था और वह इस मकान की पहली मंजिल पर एक छोटी फैक्ट्री लगाना चाहता था, जिसके लिए 10 किलोवाट के व्यावसायिक बिजली मीटर की आवश्यकता थी।
सरकारी फीस जमा कराने के बाद मांगी रिश्वत
शिकायत के अनुसार, उसने लुधियाना के जनता नगर स्थित पीएसपीसीएल कार्यालय में नए मीटर के लिए आवेदन दिया और आवश्यक फीस जमा करवाई। पंद्रह दिन बाद, उक्त जे.ई. मनोज कुमार ने साइट का दौरा किया और फुटकल खर्चों के लिए उससे 3,000 रुपये ले लिए। इसके बाद, जेई ने 15,000 रुपये रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि मीटर केवल रिश्वत देने के बाद ही लगाया जाएगा।
रिश्वत की रकम लेकर अपने कार्यालय बुलाया
प्रवक्ता ने बताया कि जब शिकायतकर्ता 19 फरवरी, 2025 को मीटर लगाने के संबंध में दोबारा पीएसपीसीएल कार्यालय गया, तो जेई ने फिर से रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर, उक्त जेई 5,000 रुपये की अग्रिम राशि लेने और बाकी रकम मीटर लगाने के बाद देने के लिए सहमत हो गया। फिर, जेई ने शिकायतकर्ता को रिश्वत भुगतान के लिए कार्यालय बुलाया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच के बाद लुधियाना रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को कार्यालय, जनता नगर, लुधियाना में दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : किसान संगठनों ने शुभकरण की याद में कैंडल मार्च निकाला
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : अमृतसर में बड़े नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश