Punjab Crime News : बिल पास करने के बदले मांगी रिश्वत, काबू

0
60
Punjab Crime News : बिल पास करने के बदले मांगी रिश्वत, काबू
Punjab Crime News : बिल पास करने के बदले मांगी रिश्वत, काबू

पंजाब वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का इंस्पेक्टर 45,000 रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस ब्यूरो द्वारा किया गया गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही मुहित के तहत पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। इसी के चलते प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो ऐसे सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं। ऐसी की एक कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर में तैनात पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंस्पेक्टर अमित कुमार कक्कड़ को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।

आढ़ती की शिकायत पर हुई कार्रवाई

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को फिरोजपुर के एक आढ़ती मोहन लाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी थी कि आरोपी खरीदे गए धान की बोरियों के मजदूरी और सिलाई आदि खर्चों से संबंधित बिल पास करने के लिए 2 रुपए प्रति बोरी रिश्वत की मांग कर रहा था। हालांकि, सौदा 1.30 रुपए प्रति बोरी पर तय हुआ, जिसकी कुल राशि 45,000 रुपये बनती है।

दो सरकारी गहावों की मौजूदगी में पकड़ा

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 45,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार