Patiala Crime News : जमाबंदी सही करने की एवज में मांगी रिश्वत, काबू

0
87
Patiala Crime News : जमाबंदी सही करने की एवज में मांगी रिश्वत, काबू
Patiala Crime News : जमाबंदी सही करने की एवज में मांगी रिश्वत, काबू

पटवारी और उसके साथी को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : पटियाला जिले की तहसील राजपुरा के राजस्व हलका शामदो में तैनात पटवारी अशोक कुमार और उसके सहयोगी गुरजीत सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आज यहां जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला पटियाला जिले के गांव शेखपुरा राजपूतां के निवासी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पटवारी और उसका साथी (एजेंट) ने शिकायतकर्ता की जमीन से संबंधित ‘जमाबंदी’ रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

आरोपों की जांच के बाद की कार्रवाई

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी पटवारी व उसके सहयोगी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी है।

प्रदेश सरकार ने अपनाई है जीरो टॉलरेंस नीति

ज्ञात रहे कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो लगातार कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में बड़ी संख्या में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को रिश्वत लेते काबू किया जा रहा है और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करी में पिता-पुत्र गिरफ्तार, हथियार बरामद