Bribe Cases डीटीपी को पांच दिन और तहसीलदार को एक दिन के रिमांड पर भेजा

0
523
Bribe Cases

Bribe Cases डीटीपी को पांच दिन और तहसीलदार को एक दिन के रिमांड पर भेजा

प्रवीण वालिया, करनाल :

Bribe Cases : रिश्वत के मामले में विजिलेंस के शिकंजे में फंसे करनाल के डीटीपी विक्रम कुमार की गिरफ्तारी के बाद तहसीलदार राज बक्श को भी विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि विजिलेंस जहां इन दोनों का रिमांड लेकर व्यापक पूछताछ में जुटी है वहीं दूसरी ओर जिले के कई अफसरों पर भी गाज गिरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जिस कारण से जिले के कईअफसरों में भय का माहौल बना हुआ है । बता दें कि अन्य कधित भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने के लिए इन दोनों अफसरों से विजिलेंस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने अब पूरी तरह से कमर कस ली है ।

डीटीपी विक्रम और तहसीलदार को कोर्ट में पेश किया

करनाल में डीटीपी विक्रम और तहसीलदार को आज कोर्ट में पेश किया गया । जहां पर तहसीलदार को एक दिन और डीटीपी विक्रम को पांच दिन के लिए विजिलेंस रिमांड पर भेज दिया। इसके अलावा डीटीपी की दो कारें भी जब्त कर लीं। जिनसे रिकवरी की जाएगी। पूछताछ के दौरान विक्रम ने कई खुलासे किये है जिसकी आंच इस मामले में अन्य कई अफसरों व राजनीतिक नेताओं पर भी आ सकती है । उधर इस मामले में राजनीति तेज हो गई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर और आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है ।इसके अलावा नगरनिगम में भी स्मार्ट सिटी के एसई दीपक किेंगर और उनके सहायक विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। विकास को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है । डीटीपी और तहसीलदार की गिरफ्तारी के बाद डीड राइटर और कोलोनाइजर्स भी भूमिगत हो गए हैं। मुख्यमंत्री की सज्जनता का फायदा जिस तरह से यह जुंडली उठा रही थी,उसका पर्दाफाश भी जल्द होगा।

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : जगमोहन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोआर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भ्रष्ट तंत्र को समूल नष्ट करने के लिए कमर क चुके हैं। करनाल में अफसरों सहित कई लोग रेडार पर है। कोई भी कितना ही बड़ा क्यों न हो कानून अपना काम करेगा।

Also Read :  भगवंत मान आज सीएम पद की शपथ लेने के साथ संभालेंगे पंजाब की कमान