Bribe Case News in Jind एचएसवीपी का एक्सईएन 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़ :
Bribe Case News In Jind : हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के एक्सईएन (बागवानी) सहित एक जिला जेल जींद के फार्मासिस्ट को 30,000 रुपये और 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। (Bribe Case News In Jind) इस संबंध में यहां जानकारी साझा करते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में विजिलेंस की टीम हिसार में तैनात एचएसवीपी के एक्सईएन (बागवानी) विजय कुमार को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया।
जयवीर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
आरोपी अधिकारी पार्क व ग्रीनबेल्ट के रखरखाव के बिलों के भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एक अन्य मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने जिला जेल जींद में तैनात फार्मासिस्ट जयवीर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। (Bribe Case News In Jind) वह शिकायतकर्ता के पिता को जिला जेल से सिविल अस्पताल रेफर करने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। (Bribe Case News In Jind) दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो के थानों में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
Read Also : Bhagwant Mann ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
Connect With Us : Twitter Facebook