Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग

0
150
Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग
Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फिर लिखा केंद्र सरकार को पत्र

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राजधानी में सांसों पर संकट बना हुआ है। पर्यावरण प्रदूषण अपने चरम पर है और एक्यूआई खराब से खराब स्थिति में पहुंच चुका है। पहले जहां यह 400 के आसपास था अब यह बढ़कर 500 पार कर चुका है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया है। लेकिन फिलहाल किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर से केंद्र सरकार को खत लिखकर कृत्रिम बारिश की मांग की है। गोपाल राय ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से सभी पर्याप्त कदम उठा चुकी है लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा। इसका हल केवल कृत्रिम बारिश से ही हो सकता है।

केंद्र सरकार नहीं दे रही कोई जवाब

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस विषय में वे बार-बार केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने 23 और 30 अक्टूबर को भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर प्रदूषण से निपटने और कृत्रिम बारिश कराने की मांग की थी। लेकिन केंद्र सरकार इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। गोपाल राय ने कहा कि यह केवल दिल्ली की समस्या नहीं है। न ही केवल दिल्ली के लोग इस गंभीर समस्या के लिए जिम्मेदार हैं। केंद्र सरकार को चाहिए की करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस पर जल्द से जल्द ठोस फैसला लिया जाए और कृत्रिम बारिश करवाई जाए।

ये भी पढ़ें : Latest Delhi News : 29 नवंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : पिछले 11 साल से दिल्ली की जनता से हो रहा अन्याय : यादव

प्रदूषण के साथ स्मॉग और फोग बढ़ा रहे समस्या

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत समूचे उत्तर भारत का जहरीली धुंध में दम फूल रहा है। देश में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर रहा। ठहरी हवाओं और गिरते तापमान ने स्थिति को और जटिल बना दिया। घने कोहरे की मोटी चादर पंजाब, हरियाणा से लेकर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मुंबई तक छाई रही। इससे दृश्यता कम हुई और विमानों व ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। दिल्ली में ग्रैप-4 को असरदार तरीके से लागू करने और प्रतिबंधित वाहनों को राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने रात भर पहरेदारी की। मौसम विभाग ने दो दिन तक सात राज्यों दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल