Haryana Breaking News : चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Haryana Pradesh Congress Committee) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए आवेदन पत्र (application) आमंत्रित किए गए हैं और इसके लिए आवेदन राशि भी सुनिश्चित की गई है जोकि अप्रतिदेय (Non Refundable) होगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि सामान्य वर्ग से आवेदन करने की फीस 20 हजार रुपए और आरक्षित सीट से आवेदन फीस 5 हजार रुपए तय की गई है।

सामान्य सीट से अगर महिला, अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित कांग्रेसजन आवेदन करता है तो उसे भी 5 हजार रुपए फीस के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगें। उन्होंने बताया कि यह राशि केवल डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) के रूप में ही स्वीकार्य होगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आवेदन करने के इच्छुक कांग्रेसजन निर्धारित आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) में 5 जुलाई से उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें : Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल