पटियाला। अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान में महिंदर पाल जैन, सीए संजीव बांसल, बिजनेसमैन सतपाल कटारिया, फेसबुक पर पटियाला हेल्पलाइन पंजाब ग्रुप चलाने वाले मनीष शर्मा ने भी योगदान देना शुरू कर दिया है। पेशे से सीसीटीवी मैकेनिक मनीष शर्मा बेसहारा, बेघरों और गरीबों को भूख से निजात दिलाने के लिए उनके लिए दोपहर और रात का लंगर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। इन्होंने अपना हेल्पलाइन नंबर 9814741211 भी जारी किया है।
ये लोग लिफाफों में एक साथ 30-35 लोगों की रोटी उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए इन्होंने हलवाई हायर किया है। रोज हलवाई को पंद्रह सौ रुपए दे रहे हैं। रोटी और आचार ही दे रहे हैं ताकि सस्ते में ही काम ज्यादा दिन तक चल सके। ये किसी भी से कैश नहीं लेते हैं। लोग इन्हें आटा उपलब्ध करा रहे है। कोई रोटी बनाकर दे रहा है। कई महिलाएं इन्हें अपने घर से ही रोटी बनाकर दे रही हैं। वे कहते हैं कि ये बड़ी शर्म की बात है कि पटियाला के अन्य अखबार मदद में आगे ही नहीं आ रहे। यह अच्छी पहल है कि आज समाज आईटीवी नेटवर्क इस काम में आग आया है। कोई पार्षद भी मदद को आगे नहीं आ रहा। मनीष शर्मा कहते हैं, जिन्हें रोटी की जरूरत है वो सोशल मीडिया पर नहीं है। ऐसे में उन्हें तलाशने में भी दिक्कत पेश आई। इस समय लोग कोरोना से नहीं भूख से मर रहे हैं। दानी सज्जन भी काफी कम हैं। वे अपना पटियाला हेल्पलाइन पंजाब ग्रुप भी फेसबुक पर चला रहा है। सभी काम को सराह रहे हैं लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया तो खुद ही जुट गये। अपने दोस्तों के साथ मिलकर ये काम शुरू किया। उनका रोज पांच हजार रुपए खर्च आ रहा है। अगर उन्हें प्रशासन कंट्रोल रेट पर गेहूं उपलब्ध करा दें तो उनका काम आसान हो जाएगा, वे गरीबों की सेवा बेहतर कर पाएंगे। अभी तीन सौ लोगों को दो टाइम ही वे रोटी खिला पा रहे हैं। उनका संकल्प है कि जब तक कर्फ्यू जारी रहेगा, वे इसी तरह से निष्काम भाव से सेवा करते रहेंगे। आज समाज ने इन्हें कंट्रोल रेट पर गेहूं दिलाने का मुद्दा डीसी के समक्ष उठाया है
– चंदन स्वप्निल