बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
504
BRDM Make Kandil and Jhallar Competition organized in Public School
BRDM Make Kandil and Jhallar Competition organized in Public School

मनोज वर्मा,कैथल:

जींद रोड़ स्थित बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में दिवाली के उपलक्ष्य में विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता

इस अवसर पर प्रि-प्राइमरी विभाग में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीवाली के दिए के चित्रों में रंग भरकर दीवाली त्यौहार को मनाया । दीया सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने दीयों को विभिन्न सजावट की वस्तुओं से बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से अरमान,दूसरी कक्षा से निशा,तीसरी कक्षा से रिद्धि,चौथी कक्षा से रेयांश व स्नेहा,पांचवी कक्षा से जया व रिद्धिमा को सबसे खूबसूरत दीये सजाने के लिए प्रथम घोषित किया गया। कंडील व् झालर बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा छठी से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । प्रिंसिपल डॉ वरुण जैन ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में सभी अपने घरों को बहुत सूंदर कंडील एवं झालर के साथ अपने घरों को सजाते हैं। यह शुभ का प्रतीक मानी जाती है । जिसे हम सभी अपने घरों को सजाते हैं। बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखारने के लिए इस तरीके की प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल में किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर कंडील एवं झालर बनाकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया ।

इस प्रतियोगिता में छठी कक्षा से कुणाल व विवेक,सातवीं कक्षा से वंश व कार्तिक,आठवीं कक्षा से सरोज,नौवीं कक्षा से प्रियंका,दसवीं कक्षा से ख़ुशी को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रथम घोषित किया गया। प्रधानाचार्य वरुण जैन ने विजेताओं को बधाई दी और सभी से पर्यावरण हितैषी दीवाली मनाने की गुजारिश की।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : इमाम उमेर इलियासी ने तोड़ा विपक्ष द्वारा फैलाये भ्रम को : सुभाष चंद्र

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook